मौजूदा सरकार की गलत नीतियों से दिलायेंगे निजात : डॉ. सतीश यादव

बादशाहपुर: बादशाहपुर विधानसभा से लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी के उम्मीदवार डॉ. सतीश यादव ने अपने निर्वाचन क्षेत्र बादशाहपुर में जनसंपर्क अभियान चलाया एवं लोगों से मिलकर उनका समर्थन मांगा। इस दौरान वे बादशाहपुर क्षेत्र में घर-घर जाकर लोगों से मिले । कार्यक्रम के दौरान लोगों की समस्याओं को सुना।विशेषकर छोटे व्यापारी-वर्ग को जो वर्तमान सरकार की गलत नीतियों के कारण हो रही असुविधा से परेशान हैं।डॉ. यादव ने इसपर गहरा क्षोभ व्यक्त किया एवं क्षेत्र की जनता को यह आश्वासन दिया की उनकी सरकार बनने पर उनके समस्याओं के समाधान को प्राथमिकता देंगे।
जनसंपर्क में निकले डॉ. सतीश यादव को अपने गांव में देखकर लोग उत्साहित दिखे । ग्रामवासियों ने डॉ. यादव को फूल माला पहनाकर उनका भव्य स्वागत किया ।साथ ही उन्हें यह विश्वास दिलाया कि क्षेत्र की जनता कंधे से कंधा मिलाकर उनके साथ रहेगी व उन्हे कामयाब बनाने के लिये हर संभव प्रयास करेगी।
कार्यक्रम में लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी के कार्यकर्ता व स्थानीय निवासी संजय सैनी, सुदर्शन जांगिड़, राजेश सैनी, जीत सैनी एवं ताराचन्द प्रजापति आदि मौजूद थे ।