जनता के कर्फ्यू में जनता का सहयोग अपेक्षित: सुधीर सिंगला

-विधायक ने की जनता कर्फ्यू को कामयाब बनाने की अपील
-राष्ट्रहित में पॉजिटिव सोच के साथ जनता दे साथ
गुरुग्राम। कोरोना वायरस को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा देश की जनता से 22 मार्च 2020 रविवार को जनता कफ्र्यू (जनता द्वारा जनता के लिए कर्फ्यू ) लगाने का जो आह्वान किया गया है, उसे गुरुग्राम समेत देश की जनता पॉजिटिव सोच के साथ कामयाब बनाएं। यह हम सबके हित में है। यह अपील गुरुग्राम के विधायक सुधीर सिंगला ने गुरुग्राम की जनता से की है।
कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर विधायक सुधीर सिंगला ने गुरुग्रामवासियों से अपनी अपील कहा है कि वे हर सामाजिक, धर्म-कर्म के काम में हमेशा आगे रहते हैं। कोरोना वायरस संक्रमण से कई देश प्रभावित हो रहे हैं। इससे बचाव करना काफी हद तक हमारे हाथ में भी है। अधिक संख्या में एकत्रित न होकर, स्वच्छता अपनाकर, नियमित रूप से सेनेटाइजर से हाथ धोकर आदि माध्यमों से हम कोरोना वायरस से बचाव कर सकते हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा देशवासियों की चिंता करते हुए देश के लोगों से यह अपील की गई है कि देश की जनता खुद के लिए एक दिन का कफ्र्यू लगाए। खुद ही प्रण ले कि एक दिन कोई बाहर नहीं निकलेगा। सभी घरों में रहेंगे और जो लोग इस आपदा से निपटने में लगे हैं, उनके लिए ताली, थाली, घंटियां बजाएंगे। विधायक सुधीर सिंगला ने कहा कि प्रधानमंत्री की इस भावनात्मक अपील को हम सभी को मानना है। क्योंकि अगर हम सुरक्षित होंगे, तभी देश सुरक्षित होगा। तरक्की करेगा। उन्होंने चिकित्सा जगत, जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि सभी दिन-रात लोगों को जागरुक करने के साथ बचाव में लगे हैं। जनता जागरुक भी हो रही है। यह हमारी संस्कृति ही है कि हम सब दुख की घड़ी में साथ खड़े हैं। ना कोई छोटा है ना बड़ा। ना कोई धर्म-सम्प्रदाय और ना राजनीतिक मतभेद। सभी भारतीय एक साथ आकर एक-दूसरे का सहयोग कर रहे हैं। यही हमारी संस्कृति की खूबी है।