साइबर सिटी की सड़कों पर पसरा सन्नाटा, जनता कर्फ्यू का पालन करते दिखे लोग

गुरुग्राम कोरोना वायरस को हराने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर रविवार को किए गए जनता कर्फ्यू को गुरुग्राम में व्यापक समर्थन मिला । गुरुग्राम में लोगों ने अपने आपको अपने घर के अंदर समेटे रखा और सड़कें सुनसान रही। आमतौर पर जिन क्षेत्रों में वीकेंड अर्थात शनिवार व रविवार को इतनी भीड़ होती थी कि वाहनों के लिए पार्किंग की जगह भी नहीं मिलती थी और सदर बाजार व सेक्टर 14 मार्किट जैसे क्षेत्रों में लोग आपस में टकरा कर निकलते थे, वे सभी स्थान आज सुनसान नजर आए। सभी जगह सन्नाटा पसरा हुआ था और दुकानें तथा बाजार पूर्णत बंद रहे। शहर की मुख्य सड़कें जैसे माता शीतला देवी मंदिर रोड, रेलवे रोड, एमजी रोड, सोहना रोड, पुरानी दिल्ली रोड़ आदि पर सभी दुकाने बंद रही तथा सड़कों पर वाहन भी नदारद रहे। गुरुग्राम के दिल्ली-जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग के पूर्व में स्थित क्षेत्र जिसे न्यू गुरुग्राम कहा जाता है, उस क्षेत्र में भी लोगों ने जनता कर्फ्यू का समर्थन किया और लोग घरों से बाहर दिखाई नहीं दिए। सेक्टरों की मार्केट बंद रही, कुछ क्षेत्रों में केवल दवाइयों की दुकानें खुली पाई गई।